Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

प्रदेश प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने बस्ती सर्किट हाउस पर बस्ती मण्डल के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ हुई।
इस अवसर पर राधामोहन सिंह ने कहा, योगी सरकार में उद्योगों के अनुकूल माहौल बना कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान जब दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां सुस्त थी, उस दौरान उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियां उद्यमियों को आकर्षित कर रही थी कोरोना काल में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई विदेशी निवेशको से उनके दूतावास के जरिए संपर्क किया गया सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए निवेशकों के प्रस्तावों पर जल्द अमल कराया गया इस तरह योगी सरकार में बना “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” का माहौल विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर रहा है इसी का नतीजा है कि यूपी में स्वदेशी कंपनियों के साथ विदेशी कंपनियों में निवेश के लिए रुची दिखाइ है, औद्योगिक विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 1 साल में 40 विदेशी निवेशकों ने 16,732 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रदेश सरकार को दिए हैं, योगी सरकार भी निवेश प्रस्तावो को जमीन पर उतारने के लिए हर स्तर पर तेजी दिखा रही है, मार्च 2020 से मई 2021 तक देशी और विदेशी निवेशकों के 66,000 करोड़ रुपये के 96 निवेश प्रस्ताव मिले हैं इन प्रस्ताव में 40 विदेशी निवेशकों के हैं, इन प्रस्तावों में 22 निवेश प्रस्ताव 100 करोड़ रुपये से अधिक के है और इन निवेश प्रस्ताव के जरिये राज्य में 16,732 करोड़ रुपए का निवेश होना है
बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष बस्ती महेश शुक्ल,जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर गोबिंद माधव,जिलाध्यक्ष संतकबीरनगर बद्री यादव ,जिला प्रभारी बस्ती चिरंजीवी चौरसिया, जिला प्रभारी सिद्धार्थनगर जय प्रकाश निषाद,जिला प्रभारी संतकबीरनगर समीर सिंह,
सांसद बस्ती हरिश द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, सांसद संतकबीरनगर प्रवीण निषाद,
केबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह,उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान, वैशिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, विधायक बस्ती अजय सिंह हरैया, रवि सोनकर महादेवा,दयाराम चौधरी बस्ती सदर,चंद्र प्रकाश शुक्ल कप्तानगंज, विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह , श्यामधनी राही विधायक संतकबीरनगर राकेश सिंह बघेल,विधायक जय चौबे आदि उपस्थित रहे।