Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

मन की बात में पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध से लेकर अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के बारे में चर्चा की

कांटे/संतकबीरनगर।(संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया गया। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी की बातों को ध्यान से सुना। जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया

मन की बात के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो गए देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना जरूरी है. पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध से लेकर अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के बारे में चर्चा की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि त्योहारों के दौरान यह भूले नहीं कि कोरोना हमारे बीच से गया नहीं है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि त्योहारों के समय में यह ध्यान रखना है कि कोरोना वायरस हमारे बीच से गया नहीं है. इसलिए जरूरत है कि हम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.

बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का यह कार्यक्रम का 79वां एपिसोड था

इस दौरान भाजपाइयों एवं ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की सराहना की। कांटे मंदिर पर रविवार को रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात सुनी गई। इस अवसर पर‌ किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, किसान मोर्चा कांटे मंडल अध्यक्ष कमलेश किसान, मंडल महामंत्री विजय कुमार सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र पांडेय, धनंजय पांडेय,अजय त्रिपाठी, शिवाजी शुक्ला, वैजनाथ पाठक, रजनीश त्रिपाठी, दूधनाथ शर्मा अन्य कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।