Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

खलीलाबाद और सेमरियावां में ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक जय चौबे

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)ब्लाक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह में आज खलीलाबाद और सेमरियावां ब्लाक में खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक जय चौबे का क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया इस दौरान विधायक जय चौबे ने दोनों ब्लॉक प्रमुखों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई ।जिले के सभी ब्लाकों में नव निर्वाचित 9 ब्लाक प्रमुख व 753 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल दौरा नामित अधिकारियों में सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सभी सदस्यो के साथ पहली बैठक की गई। जिसमें एजेंडा बिदु के अनुसार बैठक की कार्रवाई सकुशल संपन्न हुई। आपको बता दें जनपद में कुल नौ ब्लाक है, जिसमें से भाजपा ने छह ब्लाकों में अपना कब्जा जमाया है, जबकि निर्दल दो और सपा ने एक सीट पर काबिज है। खलीलाबाद में सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सभी को बधाई देते हुए जनपद के विकास पर जोर दिया।
खलीलाबाद ब्लाक में सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे व पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र और भाजपा के महिला क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता अग्रहरि की मौजूदगी में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ओपी मिश्र ने भाजपा से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रमिला देवी को शपथ दिलाई। सेमरियावां ब्लाक में सदर विधायक की मौजूदगी में एसडीएम राजनरायन त्रिपाठी ने सपा से निर्वाचित मजहरुन्निशा को दिलाई शपथ। बघौली ब्लॉक में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने भाजपा से ब्लाक प्रमुख सरिता देवी को, मेंहदावल ब्लाक में एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने भाजपा से ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी को, बेलहर ब्लाक में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी एसके तिवारी भाजपा ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह को और सांथा ब्लाक में मेंहदावल विधायक की मौजूदगी में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने भाजपा से समर्थित ब्लाक प्रमुख अरविंद जायसवाल को पद की शपथ दिलाई। धनघटा विधानसभा के हैंसर ब्लाक में डीआरडीए के परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव ने निर्दल निर्वाचित ब्लाक प्रमुख जयंत्री देवी को, नाथनगर ब्लाक में एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह ने भाजपा समर्थित रामवृक्ष यादव को और पौली ब्लाक में जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने निर्दल ननिर्वाचित राममिलन यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।