Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

रसोइयों ने न्यूनतम वेतन देने व स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर किया जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

बस्ती। सीटू से सम्बद्ध मिड-डे-मील रसोइया कर्मचारी यूनियन के देशव्यापी विरोध दिवस के क्रम में जनपद में अध्यक्ष उर्मिला चौधरी और मंत्री ध्रुव चंद के नेतृत्व में रसोइयों ने न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत आधी क्षमता से विद्द्यालय खोले जाने, न्यूनतम वेतन दिए जाने ,पालय व नवीनकरण की व्यवस्था समाप्त किये जाने , 12 माह मानदेय नियमित दिए जाने आदि मांग प्रमुख है।
यूनियन के मंत्री ध्रुव चंद ने कहा कि उच्चन्यायालय द्वारा न्यूनतम वेतन दिए जाने की राय की उपेक्षा कर रही है प्रदेश सरकार ,जिससे रसोइयों में आक्रोश व्याप्त है। अगर मांग पत्र की समस्यायों का निराकरण नही होता है तो 09 अगस्त को डेज़ह के प्रत्येक जिले मुख्यालय पर रसोइया धरना देंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीटू नेता कामरेड केके तिवारी ,माकपा के जिला कमेटी के साथी शेषमणि ,सिद्धार्थ नगर यूनियन के संयोजक विजयनाथ तिवारी सहित नावनित्यदव,विशाल,राम निरख यादव, नीलम, सावित्री,अंजनी, मिथलेश,मनीषा देवी,राज कुमारी, शिव कुमारी,अर्जुन,माधुरी,तारा,सरिता देवी,रीता देवी,रीता सिंह,सरोज,सुरता देवी ,इस्लावती देवी,बबली,लालमती, शीला,शकुंतला,मुनीशा,निर्मला देवी,बचौना देवी,सीतापति,अनिता देवी,पतिराम,चंद्रिका सिंह,शिवपूजन गुप्ता,चंद्रभान,राम जग आदि शामिल रहे।…..के के तिवारी (9451260786)