Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती जनपद के हस्तशिल्पयों के लिए समर्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम साबित होगा मील का पत्थर

बस्ती।”वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा हस्तशिल्प यों के कौशल उन्नयन हेतु संचालित समर्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत प्रासंगिक एवं उपयोगी है सभी लाभार्थी उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभ उठाएं”
उक्त उद्गार आज जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश के गांधीनगर में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्पों के कौशल विकास हेतु संचालित समर्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर वाराणसी से चलकर आए हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह जी ने कही।
आगे उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 जुलाई से 11 सितम्बर 2021 तक कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में चलेगा तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हस्तशिल्पियों को हस्तशिल्प का कुशल प्रशिक्षण देकर उनके रोजगार को आगे बढ़ाना है जिससे इसी मशीनी युग में भी हस्तशिल्प की परंपरा बरकरार रह सके। इस प्रशिक्षण के दौरान हस्तशिल्पियों को उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर के हस्तशिल्प उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण कुशल मास्टर क्राफ्ट्सपर्सन द्वारा प्रदान किया जाएगा। उक्त अवसर पर मास्टर क्राफ्दपरसन श्रीमती नजमा खातून ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों के विकास हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।
उक्त अवसर पर पधारे जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवी प्रसाद त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान मशीनी युग मैं भी भारतीय हस्तशिल्प की महान प्राचीन परंपरा आज भी अत्यंत प्रासंगिक एवं उपयोगी है
उक्त अवसर पर श्री राहुल गुप्ता, परवेज अंसारी, आशा गुप्ता एवं सुमन मिश्रा सहित अनेकों हस्तशिल्पी उपस्थित रहे।