Wednesday, June 5, 2024
बस्ती मण्डल

अच्छा बनने के लिए निरंतर करना होगा अच्छी चीजों का अभ्यास :: सह प्रांत प्रचारक श्री अजय जी

सिद्धार्थ नगर। हम केवल अपनी चिंता करने वाले लोग नहीं, समाज की चिंता करने वाले लोग हैं। हम साधारण हैं परंतु हमारा काम साधारण नहीं है। उक्त बातें रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत प्रचारक श्री अजय जी ने बतौर मुख्य अतिथि कही। वह विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के जिलाशः प्रवास कार्यक्रम में विद्या भारती द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के प्रबंध समिति के सदस्यों, जिला समिति के सदस्यों प्रधानाचार्य व दूसरे चक्र मेंआचार्यों के परिचयात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे ।

आगे उन्होंने कहा कि अच्छा बनने के लिए निरंतर अच्छी चीजों का अभ्यास आवश्यक है। जिसने ऊंचाई पर पहुंच कर प्रयत्न नहीं किया उसका गिरना तय है जो कष्टदायक होता है ।हमारे देश में जितने भी अच्छे शिक्षक हुए कभी क्लास में बिना पढ़े नहीं गए । हमारा काम व्यक्ति निर्माण का है व्यक्ति निर्माण का सीधा तात्पर्य समाज की समस्याओं के समाधान से है । लक्ष्य के प्रति जो समर्पित व्यक्ति होता है उसको पता रहता है मैं कौन हूं? मेरा क्या काम है? मेरा मार्ग क्या है ? जिस कार्य को मुझे करना है उसका समग्रता के साथ चिंतन करना व नई – नई चीजों को सीखने का प्रयास करना चाहिए ।गोरक्ष प्रांत के प्रान्तीय मंत्री श्री अवधनारायन जी ने कहा करोना ने डेढ़ वर्ष में इतनी विस्फोटक स्थिति में पहुंचा दिया जिससे हमारा जीवन चक्र ही बदल गया । करोना की तीसरी लहर संभावित है, इससे कैसे बचा जाए इस पर हमें विचार करना चाहिए। प्रांतीय संगठन मंत्री श्री रामय जी ने कहा हम विद्या भारती में स्वयं ठीक होकर समाज को ठीक करने का काम करते हैं इसलिए मनोयोग से दायित्व का निर्वहन आवश्यक है। इसके पूर्व अतिथियों को अंग वस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने कराया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री मुरलीधर अग्रहरि ने अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग के विभाग प्रचारक श्री तुलसीराम जी, शिव शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक श्री कमलेश कुमार सिंह ,पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सामाजिक समरसता प्रमुख शिवाजी राय, जन शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक श्री जिया लाल जी, स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति के मंत्री श्री विपुल कुमार सिंह जी, सरस्वती शिशु मंदिर तेतरी बाजार के प्रबंधक व विद्या मंदिर प्रबंध समिति के सक्रिय सदस्य श्री मदन मोहन सिंह जी, बस्ती संभाग के संभाग निरीक्षक श्री राम नरेश जी समेत प्रबंध समिति के सदस्य जिले भर के प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या व आचार्य बंधु /भगिनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।