Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

नामांकन के दौरान उपद्रव करने पर मुकदमा दर्ज

दुबौलिया/बस्ती। बृहस्पतिवार को प्रमुख पद के नामांकन के दौरान भाजपा समर्थित उम्मीदवार पर हमला कर उपद्रव फैला रहे लोगो पर दुबौलिया पुलिस ने दो दर्जन से अधिक नामजद एंव छः सौ अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओ मे मुकदा दर्ज कर आरोपीयो की तलाश कर रही है।
दुबौलिया पुलिस को दिये शिकायती प्रार्थनापत्र मे प्रमुख पद के भाजपा समर्थित उम्मीदवार विनय सिंह ऊर्फ सोनू सिंह ने आरोप लगाया है कि बृहस्पतिवार को मै अपने वाहन से ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन करने गया था। तभी तालेवन यादव , गीता यादव ,राजेश यादव , भगवान बक्स सिंह, श्रीराम सिंह, सुनील सिंह, आज्ञाराम, कैलाश , प्रदीप ऊर्फ मुलायम , रमेश यादव, सोनू , जगदीश यादव , मंशाराम यादव, प्रेमचंद यादव, आदर्श यादव, राम सागर, संतराम ,विकास यादव, परशुराम,स्वालेह ,उमेश , कैश मोहम्मद सहित करीब पांच सौ से छ: सौ लोग नाम पता अज्ञात लोग मिल कर राइफल, कट्टा, पिस्टल से फायर करते हुए लाठी डंडा से हमला कर दिया कर करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। लोगो ने एक दर्जन वाहनो मे तोडफोड कर गाडियो को पलट दिया। मुकामी पुलिस ने विनय सिंह की तहरीर पर धारा 147,148,149,308,323,506, 427, के तहत मुकदम दर्ज कर घायलो को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी दुबौलिया भेजा जहा पर कुछ की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही मुकामी पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गई है।