Saturday, June 29, 2024
हेल्थ

ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की बेहतर सेवा के लिये वरदान साबित होगा लाइफ केयर -विजय

बस्ती। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विजय पाण्डेय ने गुरूवार को ओडवारा बाजार में लाइफ केयर फार्मेसी एंड फार्मा क्लीनिक का उद्घाटन किया।
कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों तक सही चिकित्सक और दवा पहुंचे, विशेषज्ञ उन्हें सेवायें दें यह आवश्यक है, इससे मरीजों को अधिक लाभ होगा और वे ठगी से बच सकें। कहा कि लाइफ केयर फार्मेसी एंड फार्मा क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिये वरदान साबित होगा।
फार्मासिस्ट फारूक अब्दुल्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि मरीजों की बेहतर सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी इस बड़े उद्देश्य को लेकर क्लीनिक शुरू किया गया है।
इस अवसर पर परमेन्द्र कुमार, कृष्ण मोहन यादव, धर्मनाथ, सुरेन्द्र चौधरी के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।