Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

योग सीक्वेंसिंग एक कला है-डॉ. प्रभात कुमार

बस्ती।वास्तविक योग को दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है योग से हम निरोग रहेंगे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सम्यक रुप से कर पाएंगे या विचार प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ.प्रभात कुमार ने व्यक्त किया,वह उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के तत्वाधान में चल रहे वर्चुअल योगा इन्ट्रक्टर कोर्स के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे,प्रतिभागियों को योग सिंक्वेंसिंग की जानकारी दी गई,रिसोर्स पर्सन के रूप में,योग शिक्षक कुलदीप सिंह,एम.के.मुछाल,बी. इस्लाम,महेश कुमार,लक्ष्मी गुप्ता,सुमन गुप्ता की सहभागिता रही,एलओसी वन्दना तिवारी ने संचालन किया,आईटी हेड अदनान हाशमी,अभिषेक कुमार,सूरज कुमार ने तकनीकी सहयोग दिया,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव ने सभी का आभार ज्ञापित,बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त सत्या पाण्डेय,विद्याधर वर्मा,नीरज कुमार,सरोज सिंह सहित सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मयंक शर्मा,डीटीसी राजीव कुमार,राज कुमार शर्मा,डीएसएम अशोक कुमार,डीओसी सुनील सिंह, विष्णु विश्वकर्मा,शीलू सेंगर, रामेश्वरी वर्मा, अनिता,आँचल,शुभम सोनी,अशोक कुमार,आँसू त्यागी,राज कुमार शर्मा,सूरज सिंह,सुनील गुप्ता,ध्रुव कुमार अवस्थी,उषा तोमर,डॉ.शिप्रा जैन,कौशिल्या साहू,अमिजोत कौर,रिंकू तोमर,हरिप्रीत सिंह,सुनीलआनन्द,मो.इलियास, रेखा भारद्वाज,सत्यमबदा सिंह,नेहा,निवेदिता आदि की प्रतिभागिता रही।