Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

कुदरहा ब्लॉक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनिल दुबे का ब्लॉक प्रमुख बनना लगभग तय

कुदरहा/बस्ती। भाजपा समर्थित कुदरहा ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अनिल कुमार दूबे का निर्विरोध चुने जाना लगभग तय है ।वह ग्राम सभा छरदही वार्ड संख्या 27 से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गयें थें । उन्होंने तीन सेट में ब्लॉक प्रमुख पद का पर्चा खरीदा और किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा नही खरीदा ।
इस संबंध में अनिल कुमार दुबे ने कहा कि मुझे प्रत्याशी बनाये जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का और क्षेत्र के जनता का आभार व्यक्त करता हूँ ।
दुबे ने कहा कि कुदरहा ब्लॉक को विकसित करके इतनी ऊंचाई पर पहुँचाऊँगा की प्रदेश पटल पर इस ब्लॉक का नाम रोशन होगा ।