Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

योग से होगा छात्राओं का समग्र विकास-सन्नो दूबे

बस्ती जनपद के महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में समाहित कौशल विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत b.a. द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पाठ्यक्रम समिति की समन्वयक डॉ सुहासिनी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि या योग प्रशिक्षण छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में डॉक्टर संतोष यदुवंशी ने बताया कि हमारा संस्थान छात्राओं के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए इस योगा शिविर का आयोजन करवा रहा है। इस संपूर्ण कार्यक्रम को निर्बाध रुप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी योग प्रशिक्षिका सन्नो दुबे को सौंपी गई है। योग प्रशिक्षिका सन्नो दूबे बताती हैं आज के समय में छात्र-छात्राओं पर पढ़ाई का अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है ऐसे में छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक व्याधियों का सामना करना पड़ रहा है जो समाज और देश के विकास में बहुत बड़ा बाधक बन रहा है। इस संस्थान की छात्राएं इस योग प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद अपने आप में बहुत ज्यादा परिवर्तन महसूस करेंगे।