Wednesday, June 26, 2024
गोरखपुर मण्डल

भारतीय संस्कृति के विकास में सहायक हैं वृक्ष: प्रो० जे० पी० पांडेय

-एमएमएमयूटी में किया गया 600 वृक्षों का रोपण, लगाए गए सभी 600 पौधों की गई है जिओ टैगिंग

गोरखपुर।(गुरूमीत सिंह) वन महोत्सव के उपलक्ष्य में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज सघन ‘वृक्षारोपण अभियान’ का आयोजन किया गया। इस अभियान में विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय सभागार की आस पास की भूमि एवं परिसर के अन्य स्थानों पर कुल 600 से अधिक वृक्ष रोपित किये गए। वृक्षारोपण अभियान का आरम्भ मा. कुलपति प्रो० जे० पी० पाण्डेय एवं विश्वविद्यालय महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सरोज पाण्डेय ने पौधे लगाकर किया। कार्यक्रम में मुख्यतः विश्वविद्यालय के 51 महिला एवं पुरुष स्वच्छताकर्मियों ने भी कुलपति के साथ ही वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया। इसके पूर्व, स्वछ्ताकर्मियों सहित सभी उपस्थित को वृक्षों की महत्ता एवं भारतीय संस्कृति में उनके महत्त्व के बारे में बताया गया। विश्वविद्यालय के वृक्षारोपण कार्यक्रम की खास बात यह है कि लगाये गए सभी वृक्षों की जिओ टैगिंग की गयी है जिससे कि वृक्ष कहाँ लगाया गया है इसकी पुष्टि की जा सके। विश्वविद्यालय द्वारा यह भी व्यवस्था की गयी है की प्रत्येक शिक्षक, अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा लगाये गए वृक्ष की नंबरिंग कर सम्बंधित वृक्ष लगाने वाले व्यक्ति को वह नंबर बता दिया जाए जिससे कि वह व्यक्ति अपने द्वारा लगाये गए वृक्ष को गोद ले सके और उसकी रक्षा कर सके। जो शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी आज वृक्षारोपण नहीं कर पाए उनसे अपील की गयी है कि वे भी परिसर विकास प्रकोष्ठ से कम से कम एक पौधा लेकर परिसर में अवश्य लगायें। आज रोपे गए वृक्षों में 101 वृक्ष पीपल के हैं जबकि शेष विभिन्न फलदार एवं औषधीय वृक्ष जैसे कि अमरुद, जामुन, सहजन, आंवला, अर्जुन आदि के हैं। कुलपति ने इस अवसर पर सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और सभी से अपील की कि वे कम से कम एक पौधा गोद लें, उसकी सेवा और रक्षा करें। कार्यक्रम के दौरान प्रो० गोविन्द पाण्डेय, प्रो० पी के सिंह, प्रो० ए के पाण्डेय, प्रो० श्रीराम चौरसिया, डॉ० हरीश चन्द्र, डॉ० अमित बर्णवाल, डॉ० मदन चन्द्र, डॉ० नवदीप, डॉ० एस एन सिंह, डॉ० राजेश कुमार, ले. के बी सहाय, श्री अंजनी सिंह सहित महिला क्लब के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट- गुरमीत सिंह, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर)