Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पौधरोपण

संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार / नोडल अधिकारी द्वारा 01 जुलाई से प्रारंभ होकर 07 जुलाई, 2021 तक चल रहे “वन महोत्सव” के अवसर पर संतकबीरनगर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में टेमा रहमत के पास वन विभाग द्वारा कराए जा रहे वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया व पौधों के उचित देखभाल हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा जिलाधिकारी आवास के सामने आफीसर्स कालोनी के पास फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महोदय द्वारा वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पृथ्वी पर पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़, पौधों एवं हरित वन क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है।

अतः हमें इस नेक कार्य हेतु सिर्फ वन महोत्सव का इंतजार न करके वर्ष में कई बार विभिन्न अवसरों पर पौधे जरूर लगाने चाहिए जिससे कि हमारी आगामी पीढ़ियां एक साफ, स्वच्छ व संतुलित पर्यावरण में जीवन जी सकें। इस अवसर पर जनपद के अन्य अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा भी भारी संख्या में पौधे लगाकर हरित व स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया गया ।
इस अवसर पर वन‌ विभाग के अधिकारी तथा वन विभाग के दरोगा राधेश्याम मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी गण एवं ‌कार्मचारीणण मौजूद रहें।