Saturday, May 18, 2024
हेल्थ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवम् वृक्षारोपण अभियान विद्यालय स्तर से चलाया जाएगा-सोनिया

संतकबीरनगरम(कालिन्दी मिश्रा) राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने बच्चो और अभिभावकों से विशेष अपील की है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से पूरे माह चलने वाले इस कार्यक्रम को वृक्ष लगाकर शुभारंभ किया जाएगा ।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा । जब तक इस बीमारी को जड़ से खत्म नहीं हो जाता हैं ।तब तक लोगो मे जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।क्योंकि जन जागरूकता से ही हम तमाम प्रकार की बीमारियों पर नियन्त्रण पा सकते हैं। ये केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। क्योंकि हम सब को खुद जागरूक रहना चाहिए। जागरूकता ही महज तमाम बीमारियों से छुटकारा दिला सकती है।जुलाई माह में बरसात होने के कारण जल जमाव,खुली हुई नालिया ,खुले में शौच करने,सूअर, मच्छर के ज्यादा से ज्यादा पनपने से तमाम प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। इसलिए गांव एवम् शहर की सभी नालियां को ढक कर रखना चाहिए। एवम् सभी को खुले मे शौच के बजाय शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। अपने आस पास में गंदे पानी का जलजमाव ना होने दें।गंदे पानी के जमा होने से तमाम प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए हम सभी को अपने आस पास की सफाई रखनी चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए। क्योंकि पेड़ पौधे का हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व है।क्योंकि ये पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ हमे जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष का होना बहुत ही जरूरी है।हम सब को कम से कम दस वृक्ष जरूर लगाएं और शुद्ध ऑक्सीजन पाएं और तमाम प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाएं।हम सभी को बरगद , पीपल, जामुन,नीम, शीशम, पाकड़ , करील,रसाल,आदि वृक्ष लगाएं और शुद्ध ऑक्सीजन पाएं और तमाम प्रकार की बीमारियों से मुक्ति पाएं।