Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

रविंदर उर्फ पिंटू चौधरी बने खलीलाबाद ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष

संतकबीरनगर।(सुभाष सिंह) जनपद के खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से पिंटू चौधरी को ग्राम प्रधान संघ का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया वही नवनिर्वाचित प्रधान संघ के अध्यक्ष पिंटू चौधरी ने कहा कि ग्राम प्रधानों के मान सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सदैव संघर्ष किया जाएगा और कहा कि खलीलाबाद ब्लाक के नवनिर्वाचित प्रधानों के सम्मान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा सभी ग्राम प्रधान मिलकर आने वाले 5 सालों तक गांव की तस्वीर बदलने का काम करेंगे गांव के विकास की पहली इकाई ग्रामसभा इस का मुखिया होता है ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत के विकास का जिम्मा ग्राम प्रधानों के पास होता है केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी होती है इस अवसर पर कौशल चौधरी श्रवण कुमार त्रिपाठी, अखंड पाल सिंह, मैनपाल चौधरी, अखिलेश चौधरी, फारुख खान, प्रेमचंद यादव, प्रदीप मौर्या, आशुतोष यादव सहित सभी प्रधान गण उपस्थित रहे।