Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव के साथ संपन्न हुआ संघ का भूमि सुपोषण एवं संरक्षण अभियान

बस्ती। विभाग के राघवेंद्र शाखा पर भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जन अभियान मैं एक संगोष्ठी का कार्यक्रम हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव के अवसर पर बुधवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग के धर्म जागरण प्रमुख श्रद्धेय भवानी प्रसाद शुक्ला रहे। अपने संबोधन में आचार्य भवानी प्रसाद शुक्ला ने शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आचरण और शौर्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा दुर्लभ चरित्र के धनी शिवाजी के सैनिकों ने जब मुगल शासन से लूट कर गौहर बानू जैसी सुंदर कन्या को बंधक बनाकर उपहार स्वरूप प्रस्तुत किया। तो बड़ा ही भाव चित्रण सामने आता है। कि शिवाजी ने अपने कुरूपता की तुलना के माध्यम से अपने सैनिकों पर आचरण की फटकार लगाते हुए कहा, कि काश मेरी मां इतनी सुंदर होती तो मैं कितना सुंदर पैदा हुआ होता। मुगलों के आक्रमण और उनके बीच में हिंदू समाज की रक्षा करना उस समय में टेढ़ी खीर थी। खूंखार अपराधी औरंगजेब सैन्य शक्ति से भरपूर शासक को पराजित कर हिंदू समाज के स्वाभिमान की रक्षा करना मामूली बात नहीं थी । सामाजिक विषयों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की आज के वातावरण में लोगों के जीवन का जो क्षरण हो रहा है। वह हमें व्याप्त कुपोषण की देन है ।कुपोषण के प्रकार भी कई तरह के होते हैं ।जैसे पृथ्वी का कुपोषण मनुष्य का कुपोषण ,प्रकृति का कुपोषण, समाज का कुपोषण। यह कुपोषण जहां भी शिकार करेगा वहां हमारा ही क्षरण होना है। आगे भूमि कुपोषण की चिंता करते हुए उन्होंने भूमि सुपोषण और संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग केमिकल ओं का प्रयोग आज हमारी उर्वरा शक्ति को कमजोर कर रहा है इसके लिए हमें अतीत में पूर्वजों का स्मरण करते हुए रसायन मुक्त देसी उर्वरकों का प्रयोग करना होगा तभी हम अपने जीवन के आयु स्तर 100 वर्ष से ऊपर ले जा सकेंगे इस अवसर पर राघवेंद्र शाखा के कार्यकर्ता नित्यानंद द्विवेदी, तिलकराम दुबे, अरुण कुमार द्विवेदी, शुभम प्रजापति, प्रेम प्रजापति, सत्यम शिवम, सत्य प्रकाश , रुपेश, अभिनंदन ,राम निर्भय चौधरी, सुभाष गुप्ता, संदीप उपाध्याय आदि अनेकों स्वयंसेवक मौजूद रहे ।