Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

छुट्टा पशुओं से किसान परेशान

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) मुंडेरवा नगरपंचायत क्षेत्र में बेसहारा पशु (साड़़ो)का आतंक इस कदर बढ़ गया है,कि किसान अपनी फसल की सुरक्षा करने से डरने लगे है।यदि कोई किसान हिम्मत करके खेत से उन्हें भगाने की कोशिश करता है,तो साड़ हमला कर उन्हें घायल कर देते है।
मुंडेरवा नगर पंचायत के जगदीशपुर निवासी सरूपम जी मिश्र और गंगा राम अपने खेत में बोयी गयी गेहूँ की फसल की रखवाली करने गये थे।खेत में फसल को नुकसान कर रहे बेसहारा पशु को वह जैसे ही आवाज लगाकर हाकना शुरू किये उसने दौड़ कर उन लोगों पर हमला कर दिया।साड़ के हमले से स्वरूपम मिश्र के साथ मूजद व्यक्ति का पैर टूट गया तथा उनके भी पैर में काफी चोट आ गयी।खेत से कुछ दूरी पर काम कर रहे मजदूरों ने साड़ को आक्रमण करता देख दौड़कर पहुंचे तब चन लोगों की जान बची।नगर पंचायत क्षेत्र में निराश्रित पशुओं के बढ़ते आतंक से नगरपंचायत क्षेत्र के निरूपम मिश्र, सुभाष, पंकज, अगर्दी,महातम,पिंटू, सात्विक, बलराम, रमेश, शंकर प्रसाद सहित अन्य लोगों ने नगर पंचायत से बेसहारा पशुओं को पकड़वाने की मांग किया है।