Monday, July 8, 2024
बस्ती मण्डल

सपा जिला अध्यक्ष के ऊपर हुई कार्यवाई कार्यकर्ता नही करेगा बर्दास्त-केडी यादव

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गौहर अली के ऊपर सरकारी खाद्यान्न मामले में हुए मुकदमे को लेकर आज खलीलाबाद पार्टी कार्यालय पर बैठक हई समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष केडी यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है जिस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर उन्हें जिताने का काम कर रहे है और इस एकता को देखते हुए भाजपा सरकार बौखला गई और सत्ता का दुरुपयोग कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं हैं ना ही पीछे हटने का काम करेंगे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बलराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट पर बैठाने का काम करेंगे और संत कबीर नगर जिले की सीट समाजवादी पार्टी के और बलराम यादव के नाम होगी और अगर भाजपा सरकार अपनी नीतियों को वापस नहीं लेती है और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के ऊपर हुए मुकदमे को वापस नहीं लेगी तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। सपा के जिला उपाध्यक्ष केडी यादव ने कहा कि जिस तरीके से समाजवादी पार्टी की बढ़त को देखकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बौखला गई है उसको देखते हुए सत्ता से दबाव बनाकर सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही कर रही है उसके खिलाफ सपा का हर कार्यकर्ता एकजुट है। सपा नेता केडी यादव ने कहा कि कल मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा और प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग के खिलाफ सपा का हर कार्यकर्ता अभियान छेड़ने का काम करेगा।