Sunday, May 19, 2024
हेल्थ

विधायक दयाराम ने गोद लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

विधायक निधि से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होंगे अस्पताल

बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओडवारा और वाल्टरगंज का सघन निरीक्षण किया। उन्होने भवन, पेयजल व्यवस्था, दवाओं के रखरखाव, पैथालोजी, महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था, डाक्टर, फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों आदि के स्थितियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। बताया कि दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उन्होने गोद लिया है और पूरा प्रयास होगा कि कोरोना की तीसरी लहर यदि आयी तो इन अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहे जिससे लोगों को परेशानी न हो। विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि वे इस सम्बन्ध मे मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करायेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पेयजल और दवाओं के रख रखाव, भवन मरम्मत, उपकरण आदि का कार्य विधायक निधि से कराया जायेगा।
सदर विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओडवारा और वाल्टरगंज में सघन वृक्षारोपण एवं साफ सफाई कराने का निर्देश सम्बंधित लोगों को दिया है। पूरा प्रयास होगा कि दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से शीघ्र लैश किया जाय। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में गंभीर है। मुख्यमंत्री स्वंय इस दिशा में अनेक निर्देश दे चुके हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर सूर्य प्रकाश, डॉक्टर रीना चौधरी, डॉक्टर पारुल चौधरी, अरविन्द सिंह, जगदम्बा चौधरी, शहजादा परवेज,रविन्द्र पटेल,राजन पाण्डेय, आशीष चौधरी, राघव पाण्डेय, दीपक नायक, संजय चौधरी, प्रधान सुनील यादव उपस्थित रहे।