Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

खण्ड शिक्षा अधिकारी इन्दजीत कुमार ओझा व ग्राम प्रधान की देखरेख में ग्रामीणों का हुआ टीकाकरण

खण्ड शिक्षा अधिकारी इन्दजीत कुमार ओझा व ग्राम प्रधान की देखरेख में ग्रामीणों का हुआ टीकाकरण

कप्तानगंज/बस्ती।(अरुण कुमार) शासन के निर्देशो के क्रम में विकास खण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत स्थित कम्पोजिट विद्यालय कौड़ी कोल के प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज व ग्राम प्रधान कौड़ी कोल रणजीत के देखरेख में कैम्प लगाकर ग्रामीणों का टीकाकरण हुआ । इस मौके पर संवाद के जरिए ग्रामीणों को जागरूक करते खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री इन्द्रजीत कुमार ओझा ने कहा कि कोविड बीमारी से बचाव हेतु कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और बिना किसी भ्रम के टीकाकरण अवश्य कराएं क्योंकि टीका 100% सुरक्षित है । ग्राम प्रधान रणजीत ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व उपस्थित गणमान्य लोगों को ग्राम पंचायत की तरफ से टीकाकरण हेतु पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया । इस मौके पर वी० पी० आनन्द , विद्यालय की प्रधाध्यापिका श्रीमती दुर्गावती मिश्रा , वरिष्ठ शिक्षक शिव शरन , शिक्षिका नेहा उपाध्याय , आशा कार्यकर्ता विजय लक्ष्मी , सरस्वती मिश्रा , हरफूल चौधरी , चौधरी शिवा सिंह , संदीप मणि , उमेश कुमार , आदि लोग उपस्थित रहे । कैम्प में 53 लोगों का टीकाकरण हुआ ।