Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

छेड़खानी का विरोध करने पर दंबगो ने पीटा

कुदरहा/बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट में सोमवार की सुबह झारखंडेश्वर नाथ शिव मंदिर में बहन को पूजा अर्चना कराने ले गयें भाई को दबंगो ने बुरी तरह लात घूसों व हॉकी से मार कर घायल कर दिया । पीड़ित के पिता के तहरीर पर कलवारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया ।

गायघाट निवासी दयानंद ने कलवारी पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया की तीन माह पहले मेरी लड़की शालिनी को कस्बे के एक कालेज में पढ़ने जाते समय धीरेंद्र गोस्वामी छेड़खानी करता था । तंग आकर इसका उलाहना धीरेंद्र के घर दिया। तो उसको किसी तरह मेरे घर का फ़ोन नंबर मिल गया और उसने मेरे घर के मोबाइल नंबर पर फोन से भद्दी भद्दी गालियां देने लगा । सोमवार सुबह भाई अंगद के साथ बड़ी बहन प्रमिला झारखंडेश्वर शिव मंदिर पर पूजा अर्चना करने गयी थी मौका देख धीरेंद्र गोस्वामी ने गाली गलौज देते हुए लात घूँसो और हाँकी से घायल कर फ़रार हो गया । परिजनों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा इलाज़ कराने के बाद इसकी तहरीर थाने पर दिया । इस संबंध में थाना अध्यक्ष कलवारी अरविंद कुमार शाही ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही हैं।