Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

जनांदोलन के वाद भी अधूरे पुल के निर्माण में नही दिख रही है जिम्मेदारों में रुचि

संतकबीरनगर। असनहरा कठिनाईयां घाट पर शासन प्रशासन की दिख‌ रही है बड़ी लापारवाही,एक साल से अधिक हो जाने पर भी अभी तक नहीं बना पुल‌,करोड़ों रुपए की लागत से पुल का निर्माण होना है, दिवाल तो खड़ी हो गई लेकिन पुल पर छत अभी तक नहीं लगा, जब हमने ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के लिए हम लोगों ने जलसत्याग्रह आंदोलन किए असनहरा खास कठिनाइयां नदी पर पक्का पुल निर्माण हेतु चार चार बार जल सत्याग्रह आन्दोलन हुआ प्रथम बार लगातार तीन दिन रात ,दूसरी बार लगातार नौ दिन रात , तीसरी बार 18 दिन, चौथी बार लगातार पचपन दिन रात के जल सत्याग्रह आन्दोलन हुआ,पुल निर्माण के लिए करोड़ों रूपए तो पास हो गए,पुल का शिलान्यास सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने किया, पुल संतकबीरनगर और बस्ती को आपस में जोड़ता है, पुल निर्माण हो जाने से लगभग पचास से साठ गांव के लोग इस पुल से गुजरेंगे,लेकिन पुल निर्माण बहुत धीमी गति से लगभग दो साल से बना रहा है और पुल निर्माण न होने से स्कूली बच्चे ज्यादा दूरी तय करके अपनी स्कूली पर जा पायेंगे, और ग्रामीण भी ज्यादा दूरी तय करके बाजार, बीमार पड़ने पर आस्पाताल जाने को मजबूर होंगे,ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुल निर्माण सही ढंग से नहीं हुआ तो हम जिलाधिकारी आफिस पर जाकर घेराव करेंगे,सेमारियावां ब्लाक के ग्राम सभा चंगेरा मंगेरा असनहरा का मामला।