Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

विद्यालय में रोपे पौध, दिया संदेश

बस्ती। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा के परिसर में पौधरोपण के साथ ही संक्षिप्त संगोष्ठी आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला प्रशिक्षण सचिव स्काउट हरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रकृति संतुलित रहेगा तभी जीवन सुरक्षित होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी इन्द्रजीत ओझा ने प्रधानाचार्य सरोज सिंह के पहल की सराहना करते हुये कहा कि शिक्षक बखूबी जानते है कि देश, समाज के लिये उन्हें किस प्रकार की भूमिका निभानी है। शिक्षा मित्र शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी सन्तोष भट्ट ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की समझ में आ चुका है कि पेड़ पौधे जीवन के लिये कितना आवश्यक है।
प्रधानाचार्य सरोज सिंह के योगदान को देखते हुये वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने उन्हें शव्द सुमन संस्थान की ओर से शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। कोविड नियमों का पालन करते हुये आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गाइड सत्या पाण्डेय, राजेश चौधरी, रामचन्द्र यादव, विश्वनाथ वर्मा, बाबूराम वर्मा, रामलखन दूबे, राजेश कुमार, रोमी सिंह, शिल्पी पाण्डेय, गरिमा, स्वर्णिमा चौधरी, संजय पाण्डेय आदि ने पर्यावरण के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला।