Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

आशा से दुर्व्यवहार पर प्रधान समेत समर्थक पर मुकदमा दर्ज

दुबौलिया/बस्ती।थाना क्षेत्र के दुबौलिया ग्राम पंचायत मे आशा कार्यकत्री के साथ कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने के दौरान प्रधान एंव उन्के समर्थको द्वारा गाली-गलौज एंव दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आशा की तहरीर पर दुबौलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
दुबौलिया कस्बा निवासी आशा कुशुमलता ने दुबौलिया पुलिस को दिये शिकायती प्रार्थनापत्र मे आरोप लगाया है की पिछले शनिवार को दुबौलिया कस्बे मे अल्पसंख्यक टोला मे कोरोना किट की दवा वितरण के दौरान कुछ लोग मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे उसी बात को लेकर दुबौलिया कस्बा निवासनी कुर्बान की पत्नी नाम अज्ञात, समसीर एंव ग्राम प्रधान अकबर अली आदि लोग मिल कर गाली-गलौज एंव दुर्व्यवहार करने लगे। मुकामी पुलिस ने आशा की तहरीर पर तीन नामजद एंव पांच से दस अज्ञात लोगो के खिलाफ विरूद्ध धारा 147, 353, 504,506, 186 एंव 20 उ0 प्र0 व लोक स्वास्थ्य एंव महामारी रोग निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही है।प्रभारी थानाध्यक्ष विंदेशवरी मणि त्रिपाठी ने कहा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही