Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

खूलेआम कोरोना के गाइडलाईन का उल्लंघन,सड़क की पटरियों पर खुलेआम मीट-मुर्गा, चाट की दुकानें

कुदरहा/बस्ती।पुलिस प्रशासन की कड़ाई का असर न के बराबर दिख रहा है । नगर थाना क्षेत्र के अकारी तथा लालगंज थाना क्षेत्र के बरगदहा व रखौना बाजार में खूलेआम कोरोना के गाइडलाईन का उल्लंघन किया जा रहा है ।सड़क की पटरियों पर खुलेआम मीट-मुर्गा, मछली, अंडा, चाट, खोमचा आदि की बिक्री की जा रही है ।बाजार में प्रतिबंधित खुली दुकानें व भींड देखकर नहीं लगता की लाकडाउन चल रहा है ।

सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के अकारी बाजार में शाम को काफी भीड़ दिखी ।मीट मछली से लेकर चाय पानी की दुकानों पर लोग बिना मास्क व सैनिटाईजर के खड़े दिखे ।प्रतिबंध के बावजूद भी पटरियों पर मांस – मछली, अंडा, चाट चाऊमीन के साथ किराने व जलपान की दुकानें खुली रही ।पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते लोग अनावश्यक घरों से निकलकर बाजार में घूमते दिखे। ऐसा ही कुछ लालगंज थाना क्षेत्र के रखौना बाजार व बरगदहा में दिखा ।बाजार में खुलेआम मीट- मुर्गे की बिक्री की जा रही है ।सोचने वाली बात तो यह है कि यह सब कुछ पुलिस प्रशासन की उपस्थिती में भी चलता है ।इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है ।बाजार में मीट बेचने वाले एक दुकानदार ने बताया कि पुलिस से उसकी बात हुई है ।उनके जानकारी में बिक्री कर रहा हूं तो फिर कैसी रोक ।यदि लोगों के अंदर कोरोना के प्रति इसी तरह की सतर्कता व पुलिस प्रशासन की लापरवाही रही तो कोराना पर काबू पाना कैसे संभव होगा ।
एसओ लालगंज राजकुमार पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन चालान व मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । मौके पर जा कर कार्यवाही की जाएगी ।