विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्रो ने दिखाई हुनर
भानपुर, बस्ती (सचिन कुमार कसौधन) रुधौली कस्बे में स्थित महेश प्रताप इंटर कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक प्रदीप सिंह पिंकू द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्रा काजल, शिविका गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा छ: से लेकर 12 तक के छात्राओं द्वारा, सौरमंडल, चंद्रयान, हॉस्पिटल, सुंदर भवन, अग्निशमन, सोलर पैनल सिस्टम, हिमालय, पवन चक्की, ज्वालामुखी, समेत तरह-तरह के प्रदर्शनी बनाया गया। मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल टीम द्वारा कक्षा छः से लेकर 12 तक के सभी प्रदर्शनियों को एक-एक कर अवलोकन किया व उसके बारे में छात्रों से जानकारी हासिल किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय ऐसा मंदिर है जहां छात्र जीवन में उन्हें हर परिस्थितियों से कैसे निपटना है इसका बोध कराता है। विद्यार्थी जीवन एक कठिन जीवन होता है। जो विद्यालय में बेहतर तरीके से शिक्षा ग्रहण करता है वहीं जिला प्रदेश व देश में अपना परचम लहराता है। विद्यालय प्रधानाचार्य रामकुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कियाऔर बताया कि शनिवार को निर्णायक मंडल टीम ओमप्रकाश चौधरी, अरविंद शुक्ला, मोहम्मद कैफ व संतोष पाण्डेय द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को चयनित कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर माधव उपाध्याय, महेन्द्र तिपाठी, शिशिर भट्ट, प्रमोद सिंह, शिव शंकर यादव, पुष्पा, रुपा कुमारी, मो० अफजल सहित लोग मौजूद रहे।