Monday, July 8, 2024
बस्ती मण्डल

हम होंगे कामयाब,एक दिन, मन मे है विश्वास

बस्ती।जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर,मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति की देखरेख में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल की अगुवाई में सुबह सात बजे से ही हम होंगे कामयाब एक दिन की भावना से होम आइसोलेशन के कोविड पॉजिटिव पेशेंट को एकीकृत कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर विकास भवन से फोन जाना शुरू हो जाता है,शिप्टवार शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है जो कोविड-19 वायरस से पीड़ित होम आइसोलेशन के लोगों की ऑक्सीजन लेवल,पल्स रेट,टेम्परेचर,सेनिटाइजेसन,आरआरटी टीम द्वारा विजिट कर चिकित्सा सुविधा,मेडिसिन किट,बैरिकेडिंग आदि की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से कौंसलर फोन करते हैं यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को अग्रिम रणनीति बनाने और पेशेंट को सुविधा उपलब्ध कराने के लिये काम में लाया जाता है।

डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय, डॉक्टर स्वाति त्रिपाठी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट/जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरक्षेत्र मनोज कुमार सिंह,नीरज कुमार सिंह,अखिलेश सिंह,कपिल देव दुबे,मुसाफिर सिंह पटेल के साथ साथ,कप्तानगंज ब्लाक स्काउट मास्टर बीपी आनन्द,अतुल पाण्डेय,चन्द्र शेखर प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार आनन्द,लक्ष्मण दुबे,रमेश चन्द्र पाण्डेय,युगल किशोर पाठक,राम शंकर गौतम,शेषमणि पाल,नन्दलाल,विष्णु गुप्ता आदि की सहभागिता रहती है।