Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती मण्डल का कोविड अपडेट

बस्ती।मंडल में कोरोना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। नये मरीजों के मिलने की रफ्तार कम हो रही है साथ ही रिकवरी पहले से और बेहतर हुई है। हमारी आपकी सावधानियों और सरकार के इंतजामों से कोरोना हार रहा है। शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार मंडल में कुल 113 कोरोना मामले सामने आये जबकि एक दिन पहले यह संख्या 153 थी। वहीं पहले से इलाज करा रहे 293 मरीज ठीक भी हुये।

7 की मौत हुई और 2,199 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। एक िउन पहले यह संख्या 2,388 थी। यानी एक्टिव केस में भी 189 की कमी आई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस बस्ती में हैं। जिलों के आंकड़ों की बात करें तो बस्ती में शुक्रवार को 64 नये केस मिले, 132 ठीक हुये, 6 की मौत हो गयी और 797 का अभी भी इलाज चल रहा है। एक्टिव केस में 761 बस्ती के हैं जिनमे 569 को होम आइसोलेट किया गया है।

सिद्धार्थनगर में गुरूवार को 23 नये मरीज मिले, 76 ठीक हुये, यहां 1 मौत हुई और 653 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। संतकबीर नगर में 26 नये मरीज मिले हैं, 85 ठीक हुये, यहां कोई 749 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये 31 मई तक लाकडाउन बढ़ा दिया है। इसके सकारात्मक और सुखद नतीजे तब आयेंगे जब आप प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करेंगे। फिलहाल अपना ध्यान रखिये। इम्यूनिटी बनाये रखते हुये बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क सेनेटाइजर का इस्तेमाल करिये और लोगों से उचित दूरी बनाये रखिये।