Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सेवा भारती के माध्यम से सैनिटाइजर ,मास्क ,भोजन पैकेट, बिस्किट, पानी तथा फलों का वितरण निरंतर जारी

बस्ती।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती द्वारा निरंतर सेवा कार्य पीड़ितों के बीच अनवरत जारी है । प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी संघ के कार्यकर्ता भोजन पैकेट, पानी की बोतल तथा फल आदि लेकर जिला चिकित्सालय बस्ती पहुंचे। जहाँ भर्ती मरीजों तथा उनके तीमारदारों को भोजन तथा फल वितरित किए । पहले की तरह कार्यकर्ता सक्रियता से मास्क का वितरण सैनिटाइजेशन तथा लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन से निरंतर सहयोग कर हैं । इस कोविद 19 जैसे आपदा में प्रारंभ से ही सेवा भारती के माध्यम से सैनिटाइजर ,मास्क ,भोजन पैकेट, बिस्किट, पानी तथा फलों का वितरण सभी अस्पतालों में निरंतर जारी है। जिले के कार्यकर्ताओं की टीम लगातार जरूरतमंदो की सहायता पहुंचा रही हैं । आज के इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से पुनीत ,हरीश , राजकुमार ,धर्मराज , विशाल ,सुधांशु ,रामाश्रय यादव, अखिलेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता निरन्तर लगे हुए हैं।।