Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

एक साथ तीन विश्व रिकॉर्ड दाता संस्थाओं ने डॉक्टर भास्कर शर्मा को दिया विश्व रिकार्ड

डॉक्टर भास्कर शर्मा बना चुके हैं 36 दर्जन से अधिक विश्व रिकार्ड
-देश व विदेश से मिल चुके हैं 45 दर्जन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार
-चिकित्सा व साहित्य की लिख चुके हैं तेरह दर्जन पुस्तकेंl

पूर्वांचल के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा को एक साथ 3 विश्व रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है। क्रिएटिव बुक ऑफ इंटरनेशनल रिकॉर्ड आवेशम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अमेजिंग बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने 20 मई 2021को डॉ.भास्कर शर्मा द्वारा प्राप्त एक दिन में दुनिया भर से अपने रोगी द्वारा अधिकतम 50+ समीक्षाएं प्राप्त करने पर एक साथ तीन विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम।पूर्व में डॉ भास्कर शर्मा ने दुनिया में सबसे अधिक गुर्दे की पथरी बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने पर, दुनिया की सबसे बड़ी बच्चेदानी की गांठ बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने पर, दुनिया में सबसे अधिक मरीज देखने, दुनिया में सबसे बड़ी गुर्दे की पथरी बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने पर,दुनिया में सबसे अधिक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने,होम्योपैथी के जन्मदाता डॉक्टर हनीमैन जयंती पर ग्रामीण अंचल में लंबी मानव श्रृंखला बनाने हेतु,होम्योपैथिक औषधि द्वारा अधिकतम रोगियों को गर्भाशय में गांठ को ठीक करने हेतु, वर्ष 2017 में बाल झड़ने वाले अधिकतम मरीजों की समस्या होम्योपैथी औषधि द्वारा दूर करने हेतु, होम्योपैथी के जन्मदाता के स्मारिका के लिए पोस्टर,छायाचित्र, पुस्तक, टिकट, सिक्का, अन्य सामग्री के लिए, होम्योपैथिक औषधि से मानसिक रोगियों को ठीक करते हुए रोगी ना होने का एहसास कराने हेतु, होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में साहित्य की अधिकतम(51) पुस्तकों के लेखन हेतु, होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विभिन्न विषयों पर अधिकतम (90) पुस्तकों के लेखन हेतु, अधिकतम नवजात बच्चों को मुफ्त परामर्श देने हेतु, खसरा नियंत्रण हेतु 3 विकासखंडों के सरकारी स्कूल के अधिकतम बच्चों को (15753) को मुफ्त दवा वितरण करने हेतु, अधिकतम छात्रों (10000) को मुफ्त परामर्श देने हेतु, वर्ष 2017 में अधिकतम लड़कियों (11,000) को मुफ्त चिकित्सा परामर्श देने हेतु, डॉक्टर भास्कर शर्मा द्वारा लिखित होम्योपैथिक गीत को (1000) लोगों द्वारा गाने हेतु,वर्ष 2017 में मधुमेह के अधिकतम रोगियों को मुफ्त परामर्श देने हेतु ,बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा महिलाओं सबसे बड़ी एडनेक्सल सिस्ट को गलाने हेतु ,सबसे बड़ी गुर्दे की गांठ को बिना ऑपरेशन होम्योपैथी औषधि द्वारा गलाने हेतु दिया गया। इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में डॉ भास्कर शर्मा व होम्योपैथी का नाम दर्ज हो गया ।

98 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और देश विदेश में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैंl विश्व रिकार्ड मिलने पर डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, डॉक्टर चंद्रभाल श्रीवास्तव, डॉक्टर वर्षा सोलंकी डॉक्टर कमला तमांग डॉ मंजू श्री प्रधान जस्टिस गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रहलाद गर्ग डॉ बीके बजाज डॉ ज्योति बजाज संतोष कुमार मौर्य महेश कुमार, कृष्णा लाल यादव, बिलाल अहमद ,प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव आदि लोगों ने बधाई दी।