Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम एसपी द्वारा संयुक्तरुप से कस्बा में पैदल गश्त / भ्रमण कर लोगों को कोविड-19 के प्रति किया गया जागरुक

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिलाधिकारी संतकबीरनगर दिव्या मित्तल* व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से शासन द्वारा जारी लाकडाउन तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के दृष्टिगत कस्बा खलीलाबाद में मेहदावल बाईपास, मधुकुंज तिराहा, मुखलिसपुर तिराहा, गोला बाजार, मोती चौराहा, सरैया बाईपास सहित विभिन्न जगहों पर भ्रमण कर आमजनमानस को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके । भ्रमण के दौरान आमजनमानस से कोविड-19 गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करने, अनावश्यक रुप से घरों से बाहर कदापि ना निकलने, हाथों को बार-बार धोने व मास्क के नियमित प्रयोग हेतु अपील की गई व भ्रमण के दौरान दौरान आने-जाने वाले व्यक्तियों को रोककर बाहर निकलने का कारण इत्यादि पूंछा गया व बेवजह घरों से ना निकलने की नसीहत दी गयी ।
भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री मनोज कुमार पाण्डेय, प्रभारी यातायात श्री संतोष मिश्रा, प्रभारी चौकी बरदहिया बाजार श्री वीरेन्द्र मिश्रा, प्रभारी चौकी गोला बाजार श्रीमती संध्या रानी तिवारी उपस्थित रहे ।