Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

इस माह प्रति यूनिट 5 किलो राशन फ्री-जिलापूर्ति अधिकारी

बस्ती । इस माह के द्वितीय चक्र के वितरण में राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन नि:शुल्क दिया जाएगा। यह वितरण 20 मई से शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा।

उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि इस वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजनान्‍तर्गत अन्‍त्‍योदय तथा पात्र गृहस्‍थी दोनों योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेंहू व 02 किग्रा0 चावल (कुल 05 किग्रा.) खाद्यान्‍न नि:शुल्‍क प्राप्‍त होगा।किसी भी कार्डधारक से खाद्यान्‍न का कोई मूल्‍य नहीं लिया जायेगा। आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त न कर सकने वाले लाभार्थियों को ओटीपी आधार पर खाद्यान्‍न वितरण की तारीख 31 मई 2021 रहेगी। उन्होंने कार्डधारकों से आग्रह किया है कि अपने विक्रेता से उपरोक्‍त तिथियों में सम्‍पर्क कर खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर लें।