Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

दरियापुर में अभी भी है मासूम की हत्या का खौफ, चौथे दिन अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

भानपुर/बस्ती। बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल उर्फ परसा खुर्द बुजुर्ग गांव के उकड़हवा टोले में शनिवार को ढाई वर्षीय मासूम रितेश चौहान पुत्र जवाहिर चौहान के अपहरण के बाद हत्या होने के चौथे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी भानपुर आनन्द श्रीनेत, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा, तहसीलदार केशरी नन्दन तिवारी, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने मय फोर्स के साथ फ्लैग मार्च व गस्त कर लोगों से माईक द्वारा वार्ता किया। उन्होंने ग्रामीणों व घोलवा चौराहे पर दुकानदारों को भयरहित होकर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए प्रेरित किया। आसपास गांवो में जाकर टीम ने स्थानीय लोगों से निर्भीक होकर दैनिक कार्य करने के लिए समझाया बुझाया। शनिवार दिन में गांव के ही संदीप अपनी प्रेमिका पार्वती के कहने पर रितेश को साईकिल पर बिठाकर बिस्किट खिलाने के बहाना बनाकर ले जाकर जंगल मे उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने मासूम की हत्या कर शव को खाजेपुर जंगल में छुपा दिया है। मासूम की हत्या के पीछे पार्वती का कहना था कि उसका व मासूम के मां प्रेमा का दो माह पूर्व विवाद हुआ था। तभी से ही उसने बदला लेने के लिए मन ही मन ठान लिया था। पुलिस ने रविवार भोर में संदीप की निशानदेही पर शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से गांव में भय व दहसत का माहौल बना हुआ था। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। तब से प्रशासन ने लोगों का भय समाप्त करने के लिए गांव में फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एक प्लाटून पीएसी व स्थानीय पुलिस बल को तैनात कर दिया था।