Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

वध के लिए ले जाए जा रहे 01 राशि गोवंशीय पशु, 02 अदद बोगदा व 02 अदद अवैध चाकू के साथ 04 गोतस्कर गिरफ्तार

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुधारा श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17.05.2021 को समय 04.20 बजे 04 अभियुक्त 1- मो0 हुसैन पुत्र मजहर अली 2- जाकिर हुसैन पुत्र मजहर अली 3- मो0 सलीम पुत्र मो0 हुसैन 4- सेराज अहमद पुत्र नवी सरवर निवासीगण बाघनगर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को कठिनईया नदी के पास से वध के लिए ले जाये जा रहे 01 राशि गोवंशीय पशु, 02 अदद बोगदा व 02 अदद चाकू साथ गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 159 / 21 धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा बरामद बरामद अवैध चाकू के सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 160/21, 161/21, 162/21 व 163/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1-मो0 हुसैन पुत्र मजहर अली निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
2- जाकिर हुसैन पुत्र मजहर अली निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
3- मो0 सलीम पुत्र मो0 हुसैन निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
4- सेराज अहमद पुत्र नवी सरवर निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण-
1-01 राशि गोवंसीय पशु ।
2- 02 अदद बोगदा ।
7- 02 अदद चाकू ।
घटना व बरामदगी के संबन्ध में पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 159 / 21 धारा 3/5(ए)/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर। ।
2- मु0अ0सं0 160/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर।
3- मु0अ0सं0 161/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर। ।
4- मु0अ0सं0 162/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर। ।
5- मु0अ0सं0 163/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर। ।

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग गोवंशीय पशुओं को काटकर उसके मांस को बेंचकर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते है । हम लोग इस गाय को पकड़कर उसकी हत्या कर मांस को बेचने के उद्देश्य से अपने घर पर ले जा रहे थे ।

गिरफ्तारी करने वाली टीमः
प्रभारी पुलिस चौकी बाघनगर उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह, का0 श्रीप्रकाश, का0 अरुण कुमार, का0 प्रमोद कुमार, का0 रविकान्त, का0 चन्दर कुमार ।