Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में दो लोगो पर मामला दर्ज

बस्ती पुरानी। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भरतपुर प्रदीप कुमार पुत्र सूरज सरन ने पुलिस को दिए तहरीर के माध्यम से बताया कि इसी गांव राम नेवास पुत्र पलटू राम पर वादी को विदेश ( मलेशिया ) में नौकरी दिलाने , विजा, मेडिकल टेस्ट कराने के लिए पैसे ले लेना तथा विजा नही देना तथा पैसे वापस मागने पर विपक्षी गण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए मारने कि धमकी देने का आरोप लगाया। उक्त मामले में पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष बृजेंद्र पटेल ने बताया कि रामनेवास ,हनुमान प्रसाद मामला दर्ज किया। विवेचना उ० नि० सन्तोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा की जा रही हैं।