Tuesday, July 2, 2024
हेल्थ

कोरोना से बचाव में कारगर है होम्योपैथी -डॉ भास्कर शर्मा

कोरोना से बचाव में कारगर है होम्योपैथी -डॉ भास्कर शर्मा

कोरोना वायरस ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा हैlहर रोज कोरोना वायरस के कारण हजारों लोगों की मौत हो रही है तो वहीं लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैंl

वायरस को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां भी फैलाई जा रही हैं। उन सभी भ्रांतियों को दूर करने के लिए सिद्धार्थनगर के विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा से बीएन टी लाइव की खास बातचीत

प्रश्न -आपके होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में कोरोना से बचाओ के लिए कौन सी औषधि है?
उत्तर – आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में आर्सेनिक एल्बम 30 शक्ति की 5 गोली सुबह 3 दिनों तक लेना हैl फिर एक माह बाद पुनः लेना हैl यह औषधि लेने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती हैl

प्रश्न- गंभीर बीमारी विकसित होने का खतरा किसे है?

उत्तर -यह साफ तौर पर नहीं कह सकते हैं, लेकिन अभी तक के शोध के मुताबिक, COVID-19 वृद्धों और उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, फेफड़े की बीमारी, कैंसर या मधुमेह से जूझ रहे लोगों को दूसरों की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी पकड़ने का खतरा है।

प्रश्न आपके होम्योपैथी में लक्षण रहित कोविड-19 पर कौन सी औषधि का सेवन करना चाहिए?

उत्तर -होम्योपैथी की आर्सेनिक एल्बम 30, यूपाटोरियम परफोलिएटम 30, जलसीमियम 30, कैंफर 30 की पांच गोली सुबह 3 दिनों तक लेना हैl
प्रश्न कोविड-19 के लक्षण होने पर कौन सी औषधियां प्रयोग करना चाहिए?

उत्तर आर्सेनिक एल्बम 30/200,यूपाटोरियम परफोलिएटम30/200, जलसीमियम 30,ब्रायोनिया30/200 , रस टॉक्स30/200, फेरम फॉस 6x, आर्सेनिक आयोड30,कालीम्यूर 30 को प्रयोग करना चाहिएl
प्रश्न -कोविड-19 होने पर कौन सी औषधियां देनी चाहिए?

उत्तर- होम्योपैथी की आर्सेनिक एल्बम 30/200, यूपाटोरियम परफोलिएटम30/200, जलसीमियम 30/200 की सही मात्रा लक्ष्णानुसार देने पर बेहद कारगर हैl
प्रश्न -कोविड-19 मध्यम लक्षण पाए जाने पर कौन सी औषधि का प्रयोग करना चाहिए?

उत्तर -होम्योपैथी की फेरम फास,चाइनीनियम सल्फ, आईपीकॉक,बेलाडोना,अंटिमटार्ट औषधि लेना चाहिएl

प्रश्न- क्या कोविड-19 सोर्स (SARS) के समान है?
उत्तर – नहीं। हालांकि कोविड-19 सोर्स (SARS दोनों ही सांस की समस्या से संबंधित हैं, लेकिन उनके कारण होने वाली बीमारियां काफी अलग हैं।

प्रश्न – कोरोना होने के बाद क्या क्या परेशानी आती है?

उत्तर- अत्यधिक कमजोरी होना, बेचैनी होना,गले में खराश होना, सांस लेने में मुश्किल, मांसपेशियों में दर्द होना, चक्कर आना, भूख ना लगना, बुखार का 37.8 डिग्री सेल्सियस से अधिक होना आदि परेशानी का बेहतर इलाज होम्योपैथी में है lआप केवल पंजीकृत होम्योपैथी चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद औषधि का सेवन करें बेहतर लाभ होगाl
प्रश्न -इस समय अधिकतर यह देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कोरोना से बचाव की तमाम औषधियों का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है क्या इसे लेना चाहिए?

उत्तर- बिल्कुल नहीं lकेवल रजिस्टर्ड होम्योपैथी चिकित्सक के परामर्श से ही औषधि का सेवन करना चाहिए तथा सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए l
प्रश्न- क्या कोविड-19 बीमारी को अंग्रेजी दवाओं के साथ होम्योपैथी औषधि का प्रयोग करना चाहिए?

उत्तर -जी हां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के साथ-साथ किसी भी रजिस्टर्ड होम्योपैथी चिकित्सक की परामर्श से ही औषधि का सेवन करें तो बेहतर लाभ होगा l
प्रश्न -क्या होम्योपैथी में कोरोना का सटीक इलाज है ?

उत्तर -होम्योपैथी चिकित्सा लक्षणों पर आधारित हैl लक्षण मिलने पर ही औषधि फायदा करती है lहोम्योपैथी रोग का नहीं बल्कि रोगी का इलाज करता हैl