Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

जनपदों में अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही पर जताई चिंता- विनित शारदा

बस्ती। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोरोना संक्रमण के हालात पर चिंता जताई व्यापारियों ने व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष से सभी जनपदों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चर्चा की कुछ सरकारी अफसरों की कार्यशैली पर रोष जताया जनपदों के जिला संयोजकों ने कहा कि अनुपालन से लेकर गंभीर मरीजों को इलाज समय पर चिकित्सक दवाई दिलाने में ऐसे जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे है भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीता अग्रवाल शारदा ने कहा कि अधिकांश अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन कुछ अधिकारी इस महामारी में भी संजीदगी से काम नहीं कर रहे हैं वे विपक्ष की मानसिकता से काम कर रहे हैं शारदा ने कहा कि आंक्सीजन वेंटिलेटर एवं बेड की कमी को पूरा कराने के प्रयास जारी रहेंगे उन्होंने कहा कि अधिकारी इंसानियत को ना भूलें उन्होंने कहा कि चिकित्सा और अन्य स्टाफ काम कर रहा है वही प्रदेश सह संयोजक एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि व्यापारी कोरोना काल में बढ़ रही समस्याओं के बारे में बताते रहे इसके लिए पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर सकते हैं जीएसटी और आयकर से जुड़ी समस्याएं भी दूर करवाने के प्रयास होंगे और अवध क्षेत्र के संयोजक अनूप गुप्ता ने सरकारी महकमे की खामियां बताई प्रदेश सह संयोजक रमेश जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार समय से कदम उठा रही है अफसर लापरवाही कर रहे हैं। बस्ती जिला संयोजक राधेश्याम कमलापुरी ने कहा कि जनपद मे डाक्टर मरीजों को समय से भर्ती नहीं करते जहां मरीज भटक भटक कर दम तोड़ दे रहे है और जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान सीएमओ व सीएमएस तो फोन तक नहीं उठाते है न आक्सीजन व वेंटिलेटर एवं बेड की व्यवस्था भी नहीं करा पाते है गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन जिले के पदाधिकारी की कोई बात तक नहीं मानते न ही प्रशासन फोन उठाते है ऐसे क ई समस्याओं से मरीजो को निपटना पड़ता है। जिसमे ब्रज के संयोजक सुधीर गुप्ता, कांशी से रामकुमार शर्मा, आशीष शर्मा, अमीर चंद्र गुप्ता, एंव अन्य जनपदो के पदाधिकारी जुडे़ रहे।