Monday, June 3, 2024
अयोध्या मण्डल

शराब से सात की मौत में आबकारी निरीक्षक सहित चार निलंबित

अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर जिले में जहरीली शराब से सात की मौत और आधा दर्जन लोगो के बीमार होने के मामले में आबकारी विभाग के निरीक्षक सहित 4 कर्मचारी निलम्बित किए गए हैं। आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही दीप नारायण वर्मा, आबकारी सिपाही सर्वेश कुमार व प्रदीप कुमार सिंह निलम्बित किए हैं। आबकारी आयुक्त ने की निलंबन की कार्यवाही।एसओ सहित 4 पुलिस कर्मी पहले ही हो चुके है निलम्बित। अंबेडकरनगर जिले केजैतपुर थाना क्षेत्र मखदूमपुर में आजमगढ़ से आई शराब पीकर हुई थी छह लोगो की मौत के साथ आजमगढ़ जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। आजमगढ़ में पुलिस ने बुधवार को लोगो से शराब के सेवन से दूर रहने की अपील भी की है। आम लोगो को सतर्क करने के साथ ही शराब माफियाओं को भी दी चेतावनी। जो लोग भी शराब को घरो मे रखें हों उनसे तुरंत फेंकने की अपील पुलिस ने की। पुलिस ने जनपद मे कहीं पर भी जहरीली शराब पाए जाने पर पुलिस सख्त कर्रवाई की दी चेतावनी।