Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम पहुंची गेहूं क्रय केन्द नही दिखाई दिया कोई किसान

बेलहर/संतकबीरनगर।(सुभाष सिंह) थाना बेलहर क्षेत्र में संत कबीर नगर जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने गेहूं क्रय केन्द्रों का हाल जाना मौके पर क्रयकेन्द पर कोई किसान मैजूद नहीं दिखा । अभिलेखों को लेकर जिले पर आने की बात कही । बताते चले कि सरकार किसानों के आमदनी बढ़ाने की बात करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है । किसान मजबूर होकर विचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर हो जाता है । गेहूं क्रय केंद्रों पर कागजों मे खरीदारी चलता रहता है। लाभ के लिए किसान जैसे मछली पानी बिन तरसती रहती हैं किसानों की दशा वही । अनाज पैदा किसान करें लाभ विचौलियो के हाथ मे होता हैं ।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को राजघाट .और बेलवा सेगर मे गेहूं खरीद केन्द्र का जायजा लिया । बेलवा सेगर मे गेहूं क्रय केन्द्र पर पहुचने पर जिलाधिकारी ने केंद्र पर संन्नाटा पाया कोई किसान मैजूद नही रहा । गेहूं बोरे मे भरा दिखाई दिखाई दे रहा था परंतु पल्लौदार भी नहीं रहे । जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि अभिलेख के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे । सवाल उठता है कि किसानों के साथ नाइन्साफी कब तक और विचौलियों को माला माल कब तक किया जाएगा ।
जिला अधिकारी ने कहा कि अभिलेखों को जाचं के बाद आवश्यक कार्य वाही किया जायेगा ।