Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम व एस पी ने शहर में किया भ्रमण दिया आवश्यक निर्देश

सन्तकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्तरुप से मेंहदावल बाईपास से समय माता मन्दिर तक पैदल गश्त कर लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरुक किया गया । बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से शासन के निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास से समय माता मन्दिर तक पैदल गश्त कर आमजनमानस को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया जिससे नोवेल कोरोना वायरस को हराया जा सके।कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की गई । भ्रमण के दौरान बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों का चालान भी कराया गया।भ्रमण के दौरान पुलिस बल के साथ पैदल गस्त के समय एनाउंसमेण्ट कर लोगों को कोरोनावायरस से सुरक्षा एवं बचाव हेतु मास्क, ग्लब्स / सैनेटाइजर का प्रयोग करने व सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।