Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

इंडियन पब्लिक स्कूल ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया निशुल्क शव वाहन

बस्ती । यह उन लोगों के मुहँ पर तमाचा है जो पढ़ाई के नाम पर मोटी फीस वसूलते हैं।

आज बस्ती में एक शानदार पहल की इंडियन पब्लिक स्कूल बस्ती नें इनके प्रयास से जरूरत मन्द लोगों के लिए निःशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराए जाने की शुरुआत हुई है।

जहां एम्बुलेंस चालक कोरोना से जूझ रहे लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहें हैं वहीं इस महामारी में यह प्रयास दूसरे स्कूल संचालकों के मुहँ पर तमाचा है।

बस्ती में ऐसे भी प्रबंधक है जो दिखावे और राजनीति चमकाने कैली अक्सर ही जाते रहते हैं। और ऐसे भी प्रबंधक है जिनके पास दर्जनों बसें और छोटे वाहन हैं। उनके स्कूल में बच्चों की भरमार है।

इसके अलावा सैकड़ो स्कूल हैं जिनके पास जोड़ लिया जाए तो हजार से ज्यादा वाहन होंगे। अगर यह मानवता दिखाते और कोरोना में सिर्फ डीजल और ड्राइवर के खर्च पर वाहन मुहैया कराते तो मानवता की एक अलग मिशाल कायम हो जाती लेकिन अफ़सोस।