Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

प्रधान पद की प्रत्याशी की मौत चुनाव प्रक्रिया निरस्त ग्रामीणों बैठे धरने पर

गौर /बस्ती (अखिलेश कुमार यादव) त्रिस्तरीय पंचायत के दौरान ग्राम पंचायत तेनुईचेत सिंह में प्रधान पद की प्रत्याशी प्रभावती की आज सुबह हुई मौत प्रत्याशी के मौत की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप चुनाव प्रक्रिया निरस्त कराने की हो रही मांग अन्य प्रत्याशी व मतदाताओं में गहमागहमी का माहौल जानकारी होने के कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी पीठासीन अधिकारी ने जिले के उच्चाधिकारियों को उम्मीदवार की मृत्यु की दी जानकारी मगर नहीं बन्द हुआ मतदान
मृत्यु की सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्र पर पहुंचे और मौत की पुष्टि किया मगर नहीं रुका मतदान आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया धरना जिलाधिकारी को मामले की जानकारी उन्होंने फोन पर कहा कराई जा थी जांच रिपोर्ट मिलने पर को जाएगी कार्यवाही चलता रहा मतदान जिससे आक्रोश ग्रामीणों ने शव को बूथ के सामने रख किया जाम अधिकारी करते रहे समझाने का प्रयास कुल चार प्रत्याशी मैदान में दो बूथ बनाएं गए थे कुल 1304 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग अब बन्द हुआ प्रधानी का मतदान सीओ शक्ति सिंह के काफी समझाने और मतदान रोकने के बाद खत्म हुआ धरना और जाम ग्रामीणों ने बूथ से हटाया शव ।।