Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उड़ रही है अचार सहिंता की धज्जियां

बस्ती।वाल्टरगंज बस्ती थाना क्षेत्र की 80 ग्राम पंचायतों में 29 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र चारों तहसीलों के क्षेत्राधिकार में आता हजिसमें कुल १ लाख२७ हज़ार ४२३ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे
चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के बावजूद भी प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
यही नहीं कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को अधिकतर चार लोगों के साथ 2 गज दूरी मास्क है जरूरी के साथ प्रचार प्रसार करने की अनुमति दी है
लेकिन आए दिन देखा जा रहा है कि प्रत्याशियों के साथ उनके दर्जनों समर्थक जनता के बीच कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए घूम रहे हैं
जिस से कोविड-19 के संक्रमण फैलने इनकार नहीं किया जा सकता है
यही नहीं थाना क्षेत्र में दर्जनों अनाधिकृत वाहन विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा खुलेआम प्रचार प्रसार के लिए प्रयोग किए जा रहे हैं जबकि मात्र जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी/ चुनाव अभिकर्ता द्वारा मात्र एक ही अधिकृत वाहन से मतदाताओं के बीच प्रचार प्रसार करने की अनुमति दी गई है क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी तथा ग्राम प्रधान प्रत्याशी को किसी प्रकार का चार पहिया वाहन प्रयोग में लाने की अनुमति नहीं है इसके बावजूद आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा चार पहिया वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है
इस संबंध में उपजिलाधिकारी बस्ती सदर ने बताया कि केवल जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के लिए एक चार पहिया वाहन अधिकृत किया गया है प्रधान व बीडीसी पद के प्रत्याशियों के लिए किसी प्रकार का वाहन अधिकृत नहीं है यदि कोई प्रत्याशी चार पहिया वाहन से प्रचार करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी