Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

ग्रामीण क्षेत्रों में जयन्ती पर याद किये बापू-शास्त्री

बस्ती । ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ती अवसर पर अनेक आयोजन किये गये। कार्यक्रम कोरोना संक्रमण काल को देखते हुये शारीरिक दूरी का पालन करते हुये मनाया गया। शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण तो हुआ किन्तु सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभातफेरी, रैली आदि नही निकली। पटेल एस. एम. एच. हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा बस्ती में गांधी जयन्ती पर प्रबंधक एवं जिला चिकित्सालय बस्ती में आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि बापू-शास्त्री का भारत निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है।
इसी क्रम में गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा, गौतम बुद्ध विद्या मंदिर गोटवा कटया, श्री श्यामलाल वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौहरौली तिलकपुर , गौतम बुद्ध कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोटवा में ध्वजारोहण के साथ गांधी जयन्ती पर संक्षित आयोजन किये गये। कार्यक्रमों में मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, डा. आर.एन. चौधरी, डा. चन्दा सिंह, डा. मनोज मिश्र, सविता श्रीवास्तव, आराधना पाण्डेय, जे.एन. वर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, विनय मौर्या आदि शामिल रहे।