Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

चाय के साथ पंचायत चुनाव पर चर्चा

कप्तानगंज,बस्ती।(अरुण कुमार) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है।बस्ती में 17 तारीख से पर्चा दाखिला होना है।चुनाव प्रचार प्रसार के साथ प्रत्याशी अपने वोटरों को सहेजने में लगे है।

हालांकि इस चुनाव में कोरोना का आ जाना काफी नुकसान दायक साबित हो रहा है जो लोग घर से बाहर अपनी जीविका के लिए काम कर रहे है उनका आना कठिन हो गया है। ऐसे में प्रत्याशियों में अपने वोटरों को सहेजने में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। चाय की दुकानों पर पड़ताल के दौरान देखा गया कि चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है हर कोई पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा करता हुआ दिखाई दे रहा है क्षेत्र के छोटे बड़े सभी चौराहों पर चाय की दुकानों पर पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है। वहीं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में भी होड दिखाई दे रही है। ज्ञात हो कि बड़ी पार्टियों ने भी जिला पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे है। जिनके विषय में चाय की दुकानों पर देर तक चर्चाएं होती रहती हैं। उत्तर प्रदेश के 18 जनपदों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो चुका है उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की अपील की है।