Sunday, June 30, 2024
Others

सुधा पाण्डेय ने सादगी के साथ नामांकन किया

बस्ती। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य शुरू हो गया है आगामी 29 अप्रैल को बस्ती जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। वही सुधा पाण्डेय ने नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद सुधा पाण्डेय ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक केन्द्र, राज्य की सरकारों, जिला पंचायत, नगर निगम, नगर महापालिका, नगर पालिका से लेकर ग्राम पंचायतों ने विभिन्न कल्याणकारी योजना बनाकर उनका क्रियान्वयवन किया और यह निरन्तरता जारी है। किन्तु एक बड़ी आबादी ऐसी भी है जो अपने कल्याण की योजनाओं से बेखबर है या उसका लाभ लेने के लिये उसे निरन्तर दौड़ना पड़ता है।

श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि अवसर मिला तो अपने क्षेत्र की समस्त जनता को सरकार की योजनाओं का 100 प्रतिशत लाभ पहुंचाने का काम करूँगी । चुनाव लड़ने का उद्देश्य है कि क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ दिला सकें।