Monday, July 1, 2024
धर्म

ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र से जानिए आज का राशिफल

हमारे साथ किस राशियों में है राजयोग कौन सी राशि वाले प्राप्त करेंगे कितना धन और किन राशि पर होगी महालक्ष्मी की विशेष कृपा जानिया हमारे साथ

राशिफल-
मेष-पिता और स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत है। राजसत्‍ता पक्ष से नुकसान की आशंका है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल दें। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-पूजा-पाठ में विघ्‍न पड़ सकता है। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। शारीरिक स्थिति मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक, मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। भगवान शिव की अराधना करें।

मिथुन-परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक करें। अच्‍छा रहेगा।

कर्क-प्रेम में न उलझें। कोई व्‍यापारिक रिस्‍क न लें। हर दृष्टिकोण से मध्‍यम समय है। बजरंग बली की अराधना करें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

सिंह- बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार में थोड़ा डिस्‍टर्बेंस हो सकता है। प्रेम में भी दूरी दिखाई दे रही है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मन परेशान रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-सीने में विकार की आशंका है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आ सकती है। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार जैसे चल रहा है चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जिस चीज की शुरुआत करना चाहते हैं, कर दें। अच्‍छा समय है। आंतरिक उर्जा का बोध करेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

धनु- वाणी पर नियंत्रण रखें। राजसत्‍ता पक्ष से कुछ लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर-मन परेशान रहेगा। थोड़ा ब्‍लड प्रेशर का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कुंभ- साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। राजसत्‍ता पक्ष से कुछ नोटिस वगैरह आ सकता है। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम है। बस एक-दो दिन कोई रिस्‍क न लें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

मीन- राजसत्‍ता पक्ष से कुछ लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। हनुमान जी की अराधना करते रहें।