Breaking News

भगवान सूर्य के उपासना का उत्सव है छठ पर्व- इं. अरविन्द पाल

-मथौली छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धा, भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत सम्पन्न

बस्ती। मंगलवार को सूर्य देव की उपासना को समर्पित चार दिवसीय छठ महापर्व भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ। नगर पंचायत बनकटी के चन्द्र नगर मथौली छठ घाट पर भोर से ही सूर्य को अर्घ्य देने के लिये व्रती सपरिवार पहुंचे और भुवन भाष्कर को श्रद्धा निवेदित कर व्रत पूर्ण किया। नारियल-केरवा घोउदवा, साजल नदिया किनार, सुनिहा अरज छठी मईया, बढ़े कुल-परिवार, लिहिएं अरग हे मईया, दिहीं आशीष हजार‘ जैसे छठ गीतों के बीच आस्था हिलोरे मार रही थी। चन्द्र नगर मथौली छठ घाट पर मेले जैसा दृश्य था।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य इं. अरविन्द पाल, डा. अरूणा सिंह पाल, चेयरमैन उर्मिला देवी आदि ने छठ व्रतियों का स्वागत करते हुये उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इं. अरविन्द पाल ने कहा कि छठ का यह पूर्व सृष्टि के दृश्यमान देवता भगवान सूर्य के उपासना का उत्सव है। लोगों की मनौतियां पूरी होती हैं और अब तो मथौली छठ घाट पर व्रतियों की आस्था उमड़ पड़ती है जो अदभुत है। यह पर्व जाति, धर्म से ऊपर उठकर प्रकृति से हमें एकाकर कर देता है। छठ महापर्व समाज को एकता, श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण से हम सबको आत्मिक रूप से जोड़ता है।


मंगलवार भोर से ही श्रद्धालु घाट पर जुटने लगे थे। व्रतियों ने पारंपरिक वेश-भूषा में सजधज कर व्रत विधि पूरी की और हाथों में डाला (सूप) लेकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। छठ गीतों की मधुर गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। छठ घाट को दीपों, झालरों और फूलों से आकर्षक रूप में सजाया गया था। सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था नगर पंचायत प्रशासन द्वारा की गई थी।
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के अवसर पर व्रतियों के साथ मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, विवेकानन्द शुक्ला, अंकित पाण्डेय, अतुल पाल, नन्हें पाल, सन्जू, रवि चन्द पाण्डेय, हरिकेश पाल, मेवालाल, अदालत गौतम, काई यादव, हिमांशु, नीतेश,अंशू, राम मोहन पाल, गोपेश पाल, परमात्मा यादव, सुरेन्द्र तिवारी, रविचन्द पान्डेय, बीना पाल, राधेश्याम पान्डेय, बाबू राम चौधरी, मोहम्मद वसीम, वकील अहमद सिद्दीकी, शशि गौड, दिनेश चौधरी,कौशल चौधरी, विनोद यादव, हिमांशु पाल, रमेश अग्रहरि, अभिषेक कुमार, गुड्डू पाल, अमरेश पाल, अतुल पाल, साधु शरण, अनुराग पाल, राम मोहन पाल,धर्मेंद्र पाल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

Check Also

बस्ती के शिवम पांडेय ने ताइक्वांडो में रजत पदक जीतकर रचा कीर्तिमान

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती के प्रतिभाशाली छात्र शिवम पांडे ने अपनी मेहनत, लगन और …