Breaking News

मड़वानगर टोल टैक्स के पास बना अवैध बस अड्डा, आरटीओ परिवर्तन की मिलीभगत से हर माह होती है लाखों की वसूली

बस्ती। जनपद बस्ती के मड़वानगर स्थित टोल टैक्स के पास आरटीओ परिवर्तन बस्ती के अधीन क्षेत्र में इन दिनों अवैध बस अड्डा संचालित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार इस अवैध बस अड्डे से हर माह लाखों रुपये की वसूली की जा रही है, जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को होते हुए भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर बाद पूर्वांचल की सैकड़ों प्राइवेट बसें टोल टैक्स के पास खड़ी रहती हैं। यह स्थान धीरे-धीरे एक बड़े अनधिकृत बस अड्डे का रूप ले चुका है। भारी संख्या में बसों के खड़े रहने से न केवल जाम की स्थिति बनती है, बल्कि किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।

सूत्रों के मुताबिक, इस अवैध बस अड्डे से RTO परिवर्तन बस्ती के कुछ कर्मचारियों द्वारा प्रतिमाह लाखों रुपये की वसूली की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस वसूली के एवज में बस संचालकों को बिना किसी रोक-टोक के टोल पार करने की अनुमति दी जाती है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ट्रैफिक पुलिस और RTO विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे प्रकरण पर आंखें मूंदे हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज से इस पूरे खेल का खुलासा संभव है।

लोगों का कहना है कि शासन और प्रशासन को इस मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवैध बस अड्डे के खिलाफ अब शासन स्तर पर शिकायत दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।

Check Also

बस्ती के शिवम पांडेय ने ताइक्वांडो में रजत पदक जीतकर रचा कीर्तिमान

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती के प्रतिभाशाली छात्र शिवम पांडे ने अपनी मेहनत, लगन और …