Monday, July 8, 2024
बस्ती मण्डल

कला और साहित्य को समर्पित है संस्कार भारती

बस्ती।कला और साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती पूरे वर्ष मे मुख्यतः छ: ऊत्सव मनाती है,प्रथम उत्सव चैत्रशुक्ल प्रतिपदा उगता हुए सूर्य को अर्ध देकर प्रारम्भ करती है। विगत तीस वर्षों से संस्कार भारती बस्ती अमहट घाट पर कुवानो नदी के किनारे प्रातः सूर्य भगवान को अर्ध देकर मनाती आ रहीहै। संस्कार भारती के सभी सदस्य सूर्य नमस्कार मंत्र, सूर्याष्टकम का जाप करते हैं यह जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष कैप्टन डॉक्टर पुष्प लता मिश्रा और नगर अध्यक्ष सत्या मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी ने अपने आपने घरों से अर्घ दिये,रंगोली बनाये।

कार्यक्रम में नगर मंत्री विकास श्रीवास्तव,डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव,लता सिंह, डॉ रमा शर्मा, ललिता श्रीवास्तव,राशि श्रीवास्तव, कमला वर्मा, सरोज सिंह, मधुबाला श्रीवास्तव, निर्मला वर्मा, राजेश मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव,ओपी पांडेय, उर्मिला पांडेय, पूर्णिमा तिवारी उषा,डॉक्टर रंजना अग्रहरि,राजू श्रीवास्तव आदि की सहभागिता रही।